Breaking News

नागालैंड में कोरोना के 49 नए मामले

कोहिमा, नागालैंड में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 49 नए मामले आने से गुरूवार को राज्य में संक्रमितो की संख्या बढ़कर 4,066 हो गई है।

यहां जारी एक विज्ञप्ति में राज्य के प्रधान सचिव गृह अभिजीत सिन्हा ने कहा कि संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सक्रिय निगरानी और संपर्क ट्रेसिंग भी जारी है। श्री सिन्हा ने कहा कि राज्य में संक्रमितों 4,066 मामलों में से अब तक 3314 मरीज स्वस्थ हो चुके है। उन्होंने कहा कि सक्रिय मामले 732 हैं और आठ की मौत हुई हैं। 726 सक्रिय मामले बिना लक्षण वाले हैं और छह हल्के लक्षण वाले मामले हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य के कुल 4066 मामलों में से सशस्त्र बलों के 1,726, वापस लौटे लोगों के 1,278 मामले, अग्रिम श्रेणी के कर्मचारियों के 297 और संपर्क में आए लोगों के 765 मामले हैं। उन्होंने कहा कि अभी 1080 मामले क्वारंटीन सुविधाओं में है।

इस बीच राज्य के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री एस. पंगनु फु ने आज ट्वीट कर बताया कि आज राज्य में कोरोना के 101 मरीज स्वस्थ हुए है। जिनमें कोहिमा से 86, ज़ुन्हेबोटो में 10, दीमापुर से चार और लोंगलेंग से एक मरीज स्वस्थ हुआ है। हालांकि सभी बरामद मरीजों को कड़ी निगरानी में रखा जाएगा।