नई दिल्ली, सूखे की समस्या से निजात पाने के लिए आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस बैठक में उन्होंने राज्य में सूखे से निपटने के लिए केंद्र से 11000 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने सूखा प्रभावित इलाकों में पानी पहुंचाने के लिए 10 हजार टैंकर की भी मांग की है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि ट्रेन के बजाय टैंकर से पानी जल्दी पहुंचाया जा सकता है। बैठक में कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह भी मौजूद थे।
पीएम मोदी के साथ बैठक खत्म होने के बाद अखिलेश यादव ने मीडिया से कहा कि हमने प्रधानमंत्री को स्थिति से अवगत कराया। सूखे के बारे में अपनी चिंताओं को उनके सामने रखा साथ ही ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों के बारे में भी उनको जानकारी दी। अखिलेश ने कहा कि बुंदेलखंड में पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध है। बांध वहां से सिर्फ पांच किलोमीटर की दूरी पर है। हमें पानी को पहुंचाने के लिए व्यवस्था करनी होगी। गौरतलब है कि देश के तीन राज्य उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक भयंकर सूखे की चपेट में हैं। इन राज्यों में सूखे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी, महाराष्ट्र और कर्नाटक के मुख्यमंत्रियों के साथ आज अलग-अलग बैठक की