काहिरा , मिस्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 491 नये मामले सामने आये हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,719 हो गयी है।
मिस्र के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता खालिद मेगाहेद ने शनिवार को एक बयान में कहा कि इस दौरान 20 लोगों की मौत होने से इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 612 हो गयी है।
इस बीच, कोरोना से संक्रमित 151 मरीजों को पूरी तरह से ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक 2950 लोग पूरी तरह इसके संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।
गौरतलब है कि मिस्र में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 14 फरवरी को सामने आया था जबकि आठ मार्च को देश में इस महामारी से पहली मौत हुई थी। मिस्र में सरकार धीरे-धीरे चरणबद्ध तरीके से प्रतिबंधों को हटाकर कई प्रकार की आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने की इजाजत दे रही है।
सर्वाधिक आबादी वाले देश मिस्र में रमजान के पवित्र माह के दौरान प्रतिदिन रात में नौ घंटे के लिए कर्फ्यू लागू किया जाता है।