Breaking News

कैमूर में ट्रक पर लदी 498 कार्टन विदेशी शराब बरामद

भभुआ , बिहार में कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र से पुलिस ने ट्रक पर लदी 498 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है।

पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-02 पर लाइन होटल के निकट बुधवार की रात पुलिस गश्त कर रही थी तभी एक ट्रक देखा गया। ट्रक की तलाशी के दौरान 498 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी। मौके से ट्रक चालक सतनाम सिंह को गिरफ्तार किया गया है।

सूत्रों ने बताया कि बरामद शराब हरियाणा के अंबाला से पश्चिम बंगाल के कोलकाता ले जायी जा रही थी। चालक से पूछताछ की जा रही है।