जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 499 नये मामले, 10 लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 499 नये मामले, 10 लोगों की मौत

जम्मू, जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 499 नये मामलों की पुष्टि के बाद राज्य कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23454 हो गयी।

सरकार ने बताया कि प्रदेश में नये मामलों में से 426 कश्मीर में जबकि 73 मामले जम्मू क्षेत्र में दर्ज किये गये।

सरकार ने बताया कि इस दौरान कोरोना से संक्रमित कश्मीर में सात और जम्मू में तीन लोगों की मौत के बाद प्रदेश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या भी 436 पर पहुंच गयी। इसके अलावा प्रदेश में 464 कोरोना संक्रमित मरीजों के पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। कश्मीर में जहां पिछले 24 घंटों 359 लोग ठीक हुए वही 105 मरीज जम्मू क्षेत्र से ठीक हुए।

प्रतिदिन जारी होने वाली मीडिया बुलेटिन के अनुसार 23454 संक्रमित मामलों में से 7310 सक्रिय मामले हैं जबकि 15708 लोग ठीक हो चुके हैं और 436 लोगों की अब तक जान जा चुकी है जिनमें से 34 की मौत जम्मू और शेष 402 लोगों की मौत कश्मीर क्षेत्र में हुयी है।

बुलेटिन में कहा गया कि छह अगस्त तक प्रदेश में 686808 लोगों की जांच की गयी जिसमें से 663354 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी हैं।

Related Articles

Back to top button