Breaking News

रूस में कोरोना संक्रमण के 4,993 नये मामले

माॅस्को, रूस में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 4,993 नये मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,95,319 हो गयी है।

रूस के कोराेना वायरस प्रतिक्रिया केन्द्र ने सोमवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी।
वक्तव्य के मुताबिक रूस के 83 क्षेत्रों में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,993 नये मामले दर्ज किये गये जिनमें से कई लोगों में कोरोना वायरस का कोई भी लक्षण सामने नहीं आया है।

इन नये मामलों के सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 9,95,319 हो गयी है और प्रतिदिन 0.5 प्रतिशत की दर से मामले बढ़ रहे हैं। राजधानी माॅस्को में सर्वाधिक 685 नये मामले सामने आये हैं। इसके बाद सेंट पीटर्सबर्ग में 188 और मास्को क्षेत्र में 146 नये मामलों की पुष्टि हुयी है।

इस दौरान कोविड-19 के 83 मरीजों की मौत होने से इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या 17 हजार को पार कर 17,176 हो गयी है। इसके अलावा पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 2,405 मरीज पूरी तरह से ठीक भी हुए हैं। रूस में अब तक 8,09,387 लोग कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं।