नई दिल्ली, केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को वित्त वर्ष 2017-18 का आम बजट पेश किया। आम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि सरकार अगले वित्त वर्ष में पांच विशेष पर्यटन क्षेत्रों की स्थापना करेगी।
जेटली ने लोकसभा में कहा कि पर्यटन एक बड़ा रोजगार सृजक क्षेत्र है और इसका अर्थव्यवस्था पर व्यापक प्रभाव है। राज्यों के साथ मिलकर स्पेशल पर्पस व्हीकल (एसपीवी) आधारित पांच विशेष पयर्टन क्षेत्रों की स्थापना की जाएगी। उन्होंने कहा, अतुल्य भारत का दूसरा अभियान पूरी दुनिया में शुरू किया जाएगा।