50 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

बलरामपुर, बलरामपुर जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 50 हजार रुपये के इनामी एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने आज यहाँ बताया कि पुलिस को  दो शातिर बदमाशों के किसी वारदात को अंजाम देने की नीयत से मोटरसाइकिल से बलरामपुर की तरफ जाने की सूचना मिली थी।

उन्‍होंने बताया कि पुलिस की क्राइम ब्रांच के साथ-साथ उतरौला तथा कोतवाली देहात की पुलिस ने देर रात लुचुइया बांध के पास बदमाशों को घेर लिया, जिसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी हुई। इस दौरान पुलिस की गोली से बदमाश धर्मेद्र सिंह उर्फ सूरज सिंह (35) घायल हो गया, जबकि उसका एक साथ भाग गया।

कुमार ने बताया कि बदमाशों की फायरिंग से क्राइम ब्रांच का सिपाही नासिर अहमद घायल हो गया। दोनों घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश धर्मेद्र सिंह गोंडा के खिरिया मजगवां का रहने वाला है। उस पर गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, फैजाबाद तथा लखनऊ सहित कई जिलों में लूट तथा डकैती जैसे संगीन आरोपों में मुकदमे दर्ज हैं। उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

Related Articles

Back to top button