मुंबई , राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने बागी विधायक अजीत पवार को पार्टी विधायक दल के नेता से हटा दिया और उनके स्थान पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल को नया नेता चुना है।
राकांपा सुप्रीमो शरद पवार और पार्टी के बड़े नेताओं तथा करीब 50 विधायकों की मौजूदगी में पार्टी की एक बैठक में अजीत पवार को विधायक दल के नेता पद से हटाये जाने के साथ व्हिप जारी करने की सभी अधिकार तत्काल प्रभाव सें वापस ले लिए गये। बैठक में श्री पाटिल को सर्वसम्मति से पार्टी विधायक दल का नया नेता चुना गया और वह पार्टी संबंधित मामलों में सभी निर्णय लेंगे।
पार्टी प्रवक्ता नवाब मलिक ने बताया कि बैठक में 50 विधायक मौजूद थे , जबकि अजीत पवार समेत चार विधायक शामिल नहीं हुए। इससे पहले एक आश्चर्यजनक घटनाक्रम में सुबह भारतीय जनता पार्टी के देवेन्द्र फडनवीस ने राज्य के 18वें मुख्यमंत्री पद की शपथ ली जबकि श्री शरद पवार के भतीजे अजीत पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।