जौनपुर, उत्तर प्रदेश के जौनपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में शनिवार को जिला न्यायाधीश मदन पाल सिंह की अध्यक्षता में दीवानी न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमे आपसी सुलह-समझौते के आधार पर 50 हजार 963 वाद निस्तारित किये गए, जिसमे विभिन्न अदालतों में लंबित 3854 वाद भी निस्तारित किये गए ।
प्राधिकरण की सचिव शिवानी रावत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न अदालतों के माध्यम से 50 हजार 963 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें विभिन्न अदालतों में लंबित 3854 वाद भी निस्तारित किए गए। उन्होंने कहा कि दीवानी के 164 वाद, लघु अपराधिक के 03 हजार 854 वाद, वैवाहिक भरण पोषण के 48 , कलेक्ट्रेट के फौजदारी के 02 हजार 486 वाद , मोटर दुर्घटना के 23 वाद , राजस्व के 1123 वाद व विद्युत वाद के 36 , एन आई एक्ट के 37 वाद , अन्य प्रकार के 32 वाद, विद्युत बिल के 27 वाद के साथ ही अन्य प्रकार के 10 हजार 11 वाद यानी कुल 14 हजार 546 वाद निस्तारित किये गए ।
उन्होंने कहा कि मोटर दुर्घटना के 23 वादों का निस्तारण कर 90 लाख 60 हजार रुपए प्रति कर के रूप में पीड़ित पक्षों को दिलाया गया, इसके साथ ही पारिवारिक वादों के 48 का निस्तारण कर 26 लाख 80 हजार रुपया पतियों द्वारा पत्नियों को दिलाया गया। उन्होंने कहा कि आज निस्तारण के लिए कुल 67 हजार 127 वाद लगाए गए थे, जिसमें से 50 हज 963 वाद आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित किये गए ।
उन्होंने बताया कि विभिन्न बैंको के 1137 मामलो के प्रिलिटिगेसन निस्तारण कराया गया , जिसमें कुल 7 करोड़ 17 लाख 71 रुपये का समझौता कराया गया। उन्होंने कहा कि आज की लोक अदालत में कुल 10 करोड़ 93 लाख 63 हजार 698 रुपये का लाभ वादकारियों को प्रदान किया गया ।