500 शहरों में शुरू स्वच्छता सर्वेक्षण

nayedu copyनई दिल्ली,स्वच्छ भारत अभियान के तहत सरकार ने देश की 70 प्रतिशत से अधिक शहरी आबादी को समेटने वाले 500 नगरों में स्वच्छ सर्वेक्षण 2017 की शुरूआत करते आज कहा कि अगले वर्ष मार्च तक गुजरात, आंध्रप्रदेश और केरल खुले में शौच से मुक्त हो जाएंगे। शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने इस सर्वेक्षण अभियान को शुरू करते हुए  संवाददाताओं को बताया कि शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता का यह दूसरा सर्वेक्षण होगा और इसमें एक लाख से अधिक की आबादी वाले शहरों, नगरों और कस्बों को शामिल किया जाएगा। पहला सर्वेक्षण अक्टूबर 2014 में 73 शहरों में किया गया था।

उन्होंने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2017 में संबंधित शहरों में स्वच्छता का स्तर तथा राज्यों और शहरी निकायों के प्रयासों का आकलन किया जाएगा। इसके अलावा सर्वेक्षण में शामिल 500 शहरों की रैंङ्क्किंग भी की जाएगी। इस सर्वेक्षण में विरासत की दृष्टि से अहम नगरों, पर्वतीय क्षेत्रों और पर्यटन स्थलों को शामिल किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button