नासिक, महाराष्ट्र के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं विरण मंत्री छगन भुजबल ने कहा कि एक निजी रियल एस्टेट डेवलेपर्स एसोसिएशन क्रेडाई (सीआरईडीएआइ) के सहायता से ठक्कर डाेम में शहर और इसके आसपास के क्षेत्रों में कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते मरीजों की संख्या में ध्यान में रखते हुए 500 बिस्तर को कोविड केयर सेंटर स्थापित किया जाएगा।
नासिक में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए श्री भुजबल ने क्रेडाई के पदाधिकारियों और निगम आयुक्त के साथ रविवार को बैठक की। इस बैठक में मंत्री ने ठक्कर डो में क्रेडाई के माघ्यम से कोवडि केयर सेंटर में बिस्तर सहित सभी जरुरी सुविधाओं को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
क्रेडाई अध्यक्ष रवि महाजन ने कोविड केयर सेंटर के लिए सभी प्रकार की जरुरी सुविधाओं को उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।
नासिक नगर निगम आयुक्त राधाकृष्ण गामे ने कहा कि कोविड केयर सेंटर में निगम द्वारा सभी जरुरी स्टाफ और स्वास्थ्य सुविधाओं को उपलब्ध कराया जाएगा।