कालेधन को विदेशों से वापस लाने की सरकार को बराबर याद दिलाते हैं- बाबा रामदेव

ramdev kumbhउज्जैन, योग गुरु बाबा रामदेव ने काला धन अब तक वापस नहीं आने पर अपनी बेबसी जाहिर की है. मध्य प्रदेश के उज्जैन में बाबा रामदेव ने एक सवाल के जवाब में कहा कि  कालेधन को विदेशों से वापस लाने को लेकर उनके तमाम प्रयास जारी हैं. सरकार से जुड़े लोगों को बराबर याद दिलाते रहते हैं लेकिन अभी तक पैसा वापस नहीं आया है. इसलिए इस मुद्दे पर फिलहाल बात करने के लिए कुछ नहीं है.

खचाखच भरे हाल में देसी विदेशी साधुओं, गुरुओं, और साधकों को स्वामी रामदेव ने योग और ध्यान के गुर भी सिखाए. रामदेव ने मंच से गौरक्षा के लिए 500 करोड़ की लागत से मध्य प्रदेश में गौअनुसंधान केंद्र बनाने की घोषणा की.

योग गुरु ने लोगों से देसी चीजों को अपनाने की अपील करते हुए कहा कि इसी में देश का भला होगा और लोगों को राजगार मिलेगा. उन्होंने कहा कि लोग देश में बने खाने-पीने की चीजों के अलावे कपड़े और जूते भी स्वदेशी अपनाएं.

अपने विचार रखते हुए रामदेव ने कहा कि देश में वैचारिक संकट सबसे बड़ी चुनौती है. क्योंकि भारत की आत्मा और इंडिया की सोच में फिलहाल अंतर दिख रहा है.विदेशी कंपनियों पर हमला करते हुए बाबा ने कहा कि ये कंपनियां विकृत विचार से भारत आती है और फिर उसे घर-घर तक पहुंचाने की कोशिश करती है.

 

Related Articles

Back to top button