पणजी, गोवा में शुक्रवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 508 नए मामले सामने आए है और आठ मौतें हुईं है।
स्वास्थ्य सेवा निदेशालय द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राज्य में नए मामलों की पुष्टि के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 19,863 तक पहुंच गई। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 4896 हो गई। आठ मौतों के साथ ही मृतकों की संख्या संख्या बढ़कर 220 हो गई है।
हालांकि राहत की बात है कि 386 मरीजों को ठीक होने के बाद विभिन्न सुविधा केन्द्रों से छुट्टी दे दी गई है इसके साथ ही राज्य में अब तक 14,747 मरीज स्वस्थ हो चुके है।
शुक्रवार को 2353 नमूनों का परीक्षण किया गया जिनमें से 1631 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है जबकि 384 लोगों के परिणाम की प्रतीक्षा है।