सोनभद्र, उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में दो स्वास्थकर्मी व एक जिला विधालय निरीक्षक कार्यालय में तैनात लेखाधिकारी सहित 51लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 869 हो गई है जबकी 514 लोग स्वस्थ हो गए हैं और 06लोगों की मृत्यु हो गई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा एस के उपाध्याय ने रविवार को बताया की आज प्राप्त रिपोर्ट में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोपन व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोन के एक एक स्वास्थकर्मी सहित 51लोग कोरोना पाॅजिटिव हैं। डाला स्थित अल्ट्राटेक सिमेंट फैक्ट्री के 11 लोग व लैको बिजली परियोजना के 08लोग कोरोना पाजिटिव निकले हैं।
राबर्ट्सगंज क्षेत्र में कोतवाली मे तैनात एक पुलिसकर्मी व जिला विधालय निरीक्षक कार्यालय में तैनात 56वर्षीय लेखाधिकारी सहित चार लोग की रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी हैं। रेनुकूट के 10, रेनुसागर के 01 ओबरा प्लांट के 02 व ओबरा रेलवे कालोनी निवासी एक व्यक्ति की रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है। जिले में 51नये कोरोना मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 869 हो गई है। जिले में कुल 514 लोग स्वस्थ होकर अपने घर चले गए हैं और323 का इलाज चल रहा है। 116लोग होम आइसोलेशन पर रखे गये है। जिले के 06कोरोना संक्रमित लोगों की मृत्यु इलाज के दौरान हो गई है है।