मुंबई, देश में वैश्विक महामारी कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण राज्य की पुलिस के लिए भी दिनोंदिन घातक सिद्ध हो रहा है और पिछले 24 घंटों में बल के 511 कर्मी इसकी चपेट में आए जबकि सात की इसने जान ले ली।
महाराष्ट्र पुलिस की तरफ से रविवार को जारी आंकड़ो में पिछले 24 घंटों में पुलिसकर्मियों में संक्रमण के 511 नये मामले सामने आए। कोरोना वायरस अब तक 16,912 पुलिसकर्मियों को अपनी चपेट में ले चुका है। इनमें से 1818 अधिकारी और 15094 पुरुष सिपाही हैं।
जानलेवा कोरोना वायरस के गत 24 घंटों में बल के सात और कर्मियों की जान ले लेने से अब तक 173 पुलिसकर्मियों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। इसमें 15 अधिकारी और 158 पुरुषकर्मी हैं।
देश में महाराष्ट्र महामारी से सर्वाधिक त्रस्त है और पांच सितंबर तक राज्य में 8,83,862 लोग संक्रमण की जद में आ चुके हैं और 26,276 मरीजों की यह जान ले चुका है। राज्य में 6,36,925 लोगों ने इस जानलेवा वायरस को मात दे दी है जबकि 2,20,661 इससे फिलहाल जूझ रहे हैं।
महाराष्ट्र में 3020 पुलिसकर्मी कोरोना से वर्तमान में पीड़ित हैं जिसमें 382 अधिकारी और 2638 पुरुष सिपाही हैं। कोरोना को 13719 पुलिसकर्मी मात दे चुके जिसमें 1421 अधिकारी और 12,298 सिपाही हैं।