सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में बुधवार को 52 और नए कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 2070 हो गई है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में 52 नये संक्रमित मिले। संक्रमित मरीजों में 20 सदर, सात शोहरतगढ़ ,20 बासी, चार इटवा और एक डुमरियागंज तहसील में मिला है। नये संक्रमितो में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह के बासी स्थित राजमहल के पांच और आठ स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं|
उन्होंने बताया कि जिले में संक्रमित 2070 मरीजों में से अभी तक 20 की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है जबकि 1539 लोग ठीक हो चुके है। अभी 576 कोरोना एक्टिव मरीजों का जिला मुख्यालय के अलावा बस्ती गोरखपुर और लखनऊ के कोविड-19 अस्पतालों में इलाज चल रहा है|
सूत्रों ने बताया कि जिले में अब तक 58351 नमूनों की जांच हो चुकी है जबकि गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भेजे गए 870 नमूनों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है।