मुंबई, भारत में हिंदी वेब सीरीज के फैलते बाजार को काचो पापड़ पाको पापड़ ने तोड़ दिया है। डिजिटल मंच पर यह एक गुजराती शो है। एक बयान में कहा गया, सोनी एलआईवी यह वेब सीरीज लाने जा रही है। सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया का यह डिजिटल मंच है। सोनी पिक्चर्स ने इससे पहले मराठी भाषा में योलो वेब सीरीज चलाई थी।
सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के कार्यकारी उपाध्यक्ष और हेड उदय सोढ़ी ने कहा, क्षेत्रीय कंटेंट की खपत तेजी से बढ़ रही है और यह इंटरनेट की तेज स्पीड की पहुंच से संभव हुआ है। आगे भी यह तेजी जारी रहेगी। इस विकसित होती मांग को पूरा के लिए हमने भारत का पहला गुजराती वेब सीरीज काचो पापड़ पाको पापड़ को शुरू करने का निर्णय लिया है।
यह सीरीज एक औसत मध्यमवर्गी संयुक्त गुजराती परिवार की दुविधाओं की कहानी है। इसमें रूपा दिवेटिया, प्रताप सचदेव और भक्ति राठौड़ प्रमुख भूमिकाओं में हैं। सोढ़ी ने कहा, हम आशा करते हैं कि हमारे दर्शक हमारी इस पहली वेब सीरीज को पसंद करेंगे। वेब सीरीज से शुरू होकर पूरे 12 सप्ताह चलेगी। हर एपिसोड का समय छह से आठ मिनट का होगा।