रामल्लाह, फिलीस्तीन में कोरोना वायसर (कोविड-19) महामारी के 54 नए सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,588 हो गई।
फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्री माई अल-कैला ने गुरूवार को एक प्रेस बयान में कहा कि हेब्रोन में 41, बेथलेहम में 10, रामल्लाह में दो और नब्लस में एक मामले सामने आया है।
उन्होंने कहा कि चार मरीज ठीक हुए है और बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 620 हो गई है।
जून के मध्य में संक्रमण की नई लहर ने वेस्ट बैंक को निशाना बनाया है, वेस्ट बैंक का सबसे बड़ा जिला हेब्रोन, फिलीस्तीन में कोविड-19 महामारी का नया केन्द्र बन रहा है यहां और उत्तरी वेस्ट बैंक में नब्लस संक्रमण के सबसे अधिक मामले है।
फिलिस्तीनी अधिकारियों ने कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि को देखते हुए हेब्रोन और नब्लस में सीमित लॉकडाउन को फिर से बहाल कर दिया है, वेस्ट बैंक में मस्जिद और चर्च फिर से बंद कर दिया गया है।