पंजाब में कोरोना से 54 लोगों की मौत

चंडीगढ़, पंजाब में कोरोना संक्रमण से आज 54 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद प्रदेश में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1862 हो गई है।

पंजाब सरकार की तरफ से देर शाम जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार लुधियाना से 13, पटियाला से आठ, कपूरथला से छह, अमृतसर से पांच, बठिंडा, फरीदकोट, जालंधर और मोगा से तीन-तीन, होशियारपुर, पठानकोट व मुक्तसर साहिब से दो-दो ओर बरनाला, फिरोजपुर, गुरदासपुर और तरण तारण से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 1946 नये माले सामने आये हैं जबकि 1696 लोग ठीक हुए हैँ। प्रदेश में अब तक कुल 63473 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 45455 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या 16156 हो गई है।

Related Articles

Back to top button