Breaking News

कोरोना संक्रमण को रोकने के आदेशों का उल्लंघन करने पर 540 मामले दर्ज

मुंबई,  महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये जारी किये गये आदेशों का उल्लंघन करने को लेकर करीब 540 मामले दर्ज किये गये हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

होटल और रिजॉर्ट के पब सहित शराब की सभी दुकानों को बंद करने का आदेश

अधिकारियों ने बताया कि इन मामलों में बंद के आदेश का पालन नहीं करना, पिछली यात्रा की जानकारी छिपाना या उसकी गलत जानकारी देना, संक्रमण के बारे में अफवाह फैलाना और महामारी के चलते पैदा हुई परिस्थिति में फायदा उठाने के लक्ष्य से उत्पादों का विज्ञापन करना आदि शामिल हैं।

केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नये मामले

उन्होंने कहा कि राज्य में महामारी रोग अधिनियम लागू है। आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ इस अधिनियम के प्रावधानों के साथ-साथ भारतीय दंड संहिता और आपदा प्रबंधन अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया जा रहा। एक अधिकारी ने कहा कि शनिवार दोपहर तक, ठाणे में 95, पालघर में 95, अहमदनगर में 74, सोलापुर में 44 और नागपुर में 13 मामले दर्ज किए गए।