फिल्म काला की शूटिंग के लिए मुंबई पहुंचे रजनीकांत

मुंबई,  सुपर स्टार रजनीकांत ने अपनी नई फिल्म काला की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म का पहला शेड्यूल मुंबई में हो रहा है, जिसमें हिस्सा लेने के लिए रजनीकांत  को देर रात मुंबई पंहुचे। यहां एक सात सितारा होटल में उनके रुकने का इंतजाम किया गया। अगले दिन, यानी रविवार को रजनीकांत फिल्म की शूटिंग के लिए सेट पर पंहुचे।

रजनीकांत एक सप्ताह तक यहां शूटिंग करेंगे। एक दूसरी खबर के अनुसार, फिल्म के कलाकारों की टीम में कुछ और नाम आए हैं, जिनमें नाना पाटेकर भी शामिल हैं। फिल्म की प्रोडक्शन टीम से जुड़े सूत्रों की ओर से नाना पाटेकर के शामिल होने की खबर की पुष्टि कर दी गई है। रजनीकांत और नाना पहली बार किसी फिल्म में एक साथ काम करने जा रहे हैं।

नाना के अलावा फिल्म में कई और कलाकारों का चयन हुआ है, जिसमें अंजलि पाटिल, रवि काले, सयाजी शिंदे, पंकज त्रिपाठी और ईश्वरी राव शामिल हैं। फिल्म में रजनीकांत की हीरोइन के तौर पर हुमा कुरैशी हैं, जो पहली बार उनके साथ काम कर रही हैं और वे भी शूटिंग में हिस्सा ले रही हैं। इस फिल्म के अधिकारिक निर्माता रजनीकांत के दामाद और एक्टर धनुष हैं, जबकि रजनीकांत की पिछली रिलीज फिल्म कबाली के निर्देशक पी रंजीत हैं।

जानकारी मिली है कि ये फिल्म एक तमिल बच्चे के मुंबई भाग आकर यहां के अंडरवर्ल्ड का डॉन बनने की कहानी पर है। सालों पहले कमल हासन के साथ बनी मणिरत्नम की फिल्म नायकन भी इसी कहानी पर थी। बाद में फिरोज खान ने विनोद खन्ना के साथ दयावान नाम से इसे हिंदी में रीमेक किया था। आगामी जनवरी में रजनीकांत की रोबोट 2.0 रिलीज होगी, जिसमें उनके साथ ऐमी जैक्सन और विलेन के रोल में अक्षय कुमार ने काम किया है।

Related Articles

Back to top button