Breaking News

रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के दूसरे गेंदबाज बने रबादा

दुबई,  दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज काजिसो रबादा आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गये हैं। इसके साथ ही वह पाकिस्तान के सकलेन मुश्ताक के बाद सबसे कम उम्र के गेंदबाज हैं, जिन्होंने रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है। सकलेन 1998 में सबसे कम उम्र में शीर्ष स्थान पर पहुंचे थे। रबाडा ने अपने ही देश के इमरान ताहिर को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया।

रबाडा के 724 अंक हैं। वहीं ताहिर के 722 अंक हैं। 701 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क तीसरे नंबर पर हैं। शीर्ष 10 में कोई भी भारतीय गेंदबाज नहीं है। अमित मिश्रा 13वें और अश्विन 18वें स्थान पर हैं। बल्लेबाजों की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डीविलियर्स 874 अंकों के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं।

871 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर दूसरे व 852 अंकों के साथ भारतीय कप्तान विराट कोहली तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। इंग्लैंड से तीन मैचों की श्रृंखला में 2-1 से मिली हार के बावजूद दक्षिण अफ्रीका एकदिवसीय रैंकिंग में शीर्ष पर बना हुआ है। दक्षिण अफ्रीका के 122 अंक हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम 118 अंकों के साथ दूसरे व भारतीय टीम 117 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।