यूपी में 55 लीटर कच्ची शराब ,480 क्वार्टर बरामद, 6 गिरफ्तार

औरैया, उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में अवैध शराब के विरूद्ध पुलिस और आबकारी विभाग द्वारा चलाए गए अभियान के तहत छह लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे 55 लीटर कच्ची शराब और 480 देशी क्वार्टर बरामद किए गये।

पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि होली के मद्देनजर पुलिस और आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध चलाये अभियान के तहत आज अछल्दा क्षेत्र में पुलिस ने फफूंद रोड़ से कमलेश यादव उर्फ धीरू के कब्जे से 480 क्वार्टर देशी शराब बरामद किए।

इसी तरह बिधूना क्षेत्र से पुलिस ने लोहिया पार्क के पास से संजू ,आदर्श नगर से श्रीमती रामकुमार ,श्रीमती लक्ष्मी ,कीरतपुर से अरविंद और किशनीरोड़ से अमित कुमार गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 55 लीटर शराब बरामद की। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button