माॅस्को, रूस में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 5,509 नये मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 8,34,499 हो गयी है।
रूस के कोराेना वायरस प्रतिक्रिया केन्द्र ने गुरुवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी।
वक्तव्य के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान रूस के 84 क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के 5509 नये मामले सामने आये हैं जिनमें से 1361 लोगों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं। कोरोना संक्रमण के नये मामलों में प्रतिदिन 0.7 प्रतिशत की दर से इजाफा हो रहा है।
राजधानी माॅस्को में सर्वाधिक 678 नये मामले सामने आये हैं। इसके बाद स्वेरडलोवस्क क्षेत्र में 215 और खांटी-मांसी स्वायत्त क्षेत्र में 172 नये मामले सामने आये हैं। इस दौरान कोविड-19 के 129 मरीजों की मौत होने से इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 13,802 हो गयी है।
इसके अलावा पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 9322 मरीज पूरी तरह से ठीक भी हुए हैं। रूस में अब तक 6,29,655 लोग कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं।
देश में इस महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक 2.78 करोड़ नमूनों की कोरोना जांच हो चुकी है। देश में इस समय कोरोना के 2,61,000 संदिग्ध लोगों को चिकित्सा निगरानी में रखा गया है।