इजरायल में कोरोना के 5523 नए मामले

तेल अवीव, इजरायल में कोरोना वायरस के रविवार को 5523 नए मामले सामने आए स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी।

इस दौरान 49 और मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1682 हो गया है जबकि गंभीर अवस्था में भर्ती मरीजों की संख्या बढ़कर 840 हो गयी है। देश में फिलहाल 1568 कोरोना मरीज अस्पताल में भर्ती हैं।

इस बीच 6129 मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमणमुक्त होने वाले मरीजों का आंकड़ा 191251 हो गया है। देश में फिलहाल 71509 सक्रिय मामले हैं।

Related Articles

Back to top button