Breaking News

मराठवाड़ा में कोविड-19 से एक दिन में रिकाॅर्ड 56 मौतें

औरंगाबाद , महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के कारण रिकाॅर्ड 56 लोगों की मौत हुई है जबकि इस दौरान क्षेत्र में इसके संक्रमण के 1,586 नये मामले सामने आए हैं। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

जिला मुख्यालयों से यूनीवार्ता की ओर से एकत्र किए गए आंकड़ों के अनुसार, आठ जिलों में कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित लातूर रहा जहां 335 नये मामले सामने आये और 10 लोगों की मौत हुई, उसके बाद औरंगाबाद में 227 नये मामले सामने आये और इस महामारी के कारण नौ लोगों की मौत हुई, बीड में 248 नये मामले और नौ मौतें, नांदेड़ में 255 मामले और नौ मौतें, उस्मानाबाद में 318 नये मामले और छह मौतें, जालना में 115 नये मामले और छह मौतें, परभणी में 73 नये मामले और छह मौतें तथा हिंगोली में 15 नये मामले सामने आये और कोविड-19 से एक व्यक्ति की मौत हुई है।