छत्तीसगढ़ में मिले 568 नए संक्रमित मरीज,इतने मरे

रायपुर, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 568 नए कोरोना पाजिटिव मरीज मिले हैं,जबकि नौ की मौत हो गई।इस दौरान 372 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज भी किया गया।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिन 568 पाजिटिव मरीजों की पहचान की गई है,उनमें सर्वाधिक 165 रायपुर के हैं।इसके अलावा दुर्ग के 64,रायगढ़ के 55, बिलासपुर के 39,बीजापुर के 34,राजनांदगांव एवं सरगुजा के 31-31,गरियाबन्द के 30, जांजगीर के 21,नारायणपुर के 13,सुकमा के 11,सूरजपुर के नौ,बालोद.कोरबा एवं कांकेर के आठ –आठ,जशपुर एवं दंतेवाड़ा के सात-सात,धमतरी के छह,मुंगेली के पांच, कवर्धा एवं बलौदा बाजार के चार-चार,महासमुन्द के तीन,बेमेतरा के दो,बस्तर.कोन्डागांव एवं अन्य राज्य के एक-एक मरीज है।इन्हे भर्ती करवाने की प्रक्रिया जारी है।

इस दौरान विभिन्न कोरोना अस्पतालों से 372 मरीजो को ठीक होने पर अस्पतालों से डिस्चार्ज भी किया गया।इस दौरान नौ संक्रमित मरीजों की मौत हो गई।बेमेतरा की एक गर्भवती महिला,रायपुर की एक महिला समेत चार तथा दुर्ग के तीन संक्रमितों की मौत मेडिकल कालेज अस्पताल रायपुर में तथा अम्बिकापुर के एक संक्रमित मरीज की बिलासपुर में निजी अस्पताल में मौत हो गई।

राज्य में अभी तक कुल 477974 संभावित मरीजों की पहचान कर उऩके सैंपल जांच के लिए भेजे गए,जिनमें कुल 20078 के सैंपल पाजिटिव मिले।राज्य में इस समय 7495 सक्रिय पाजिटिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है,जबकि कुल 12394 मरीजो को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।राज्य में अब तक कुल 189 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button