अजमेर में 57 कोरोना संक्रमित और मिले

अजमेर, राजस्थान में अजमेर जिले में आज जहां 57 पोजिटिव मरीज सामने आए, वहीं दो मरीजों की मृत्यु भी हुई।

अजमेर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय कोविड-19 के प्रभारी डॉ. संजीव माहेश्वरी ने बताया कि अजमेर शहर के अजयनगर निवासी 45 वर्षीय पुरुष तथा फाईसागर रोड निवासी 75 वर्षीय वृद्ध की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हुई है।

अजमेर जिले में कुल 57 कोरोना मरीज सामने आये। इनमें अकेले में 19 संक्रमित हैं। इसके अलावा अजमेर शहर के लोहाखान जेलर वाली गली से भी एकसाथ छह पोजिटिव मरीजों आए हैं। अन्य क्षेत्रों में धोलाभाटा, चिश्ती नगर, सुभाष नगर व अन्य क्षेत्रों के अलावा नसीराबाद से भी नये मरीजों के आने की पुष्टि हुई है।

Related Articles

Back to top button