यूपी में 57 आबकारी तथा 16 लोग आयुध अधिनियम के तहत गिरफ्तार

देवरिया , उत्तर प्रदेश के देवरिया में पुलिस ने पिछले 24 घंटों के दौरान 57 लोगों को आबकारी अधिनियम में जबकि 16 को आयुध अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक डाॅ.श्रीपति मिश्र ने बुधवार को यहां बताया कि शासन के निर्देश पर देवरिया पुलिस ने अपराधियों पर लगाम कसने के लिये अभियान चलाया है। इसके तहत पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों में आबकारी अधिनियम के तहत 57 लोगों को खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए हजारों लीटर कच्ची शराब बरामद कर भारी मात्रा में लहन नष्ट किया। इस अभियान में 57 व्यक्तियों के कब्जे से कुल 2091 लीटर अवैध कच्ची शराब व 567 शीशी बण्टी बबली देशी शराब बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि भाटपार रानी पुलिस ने दो शातिर गौ तस्करों रविन्द्र यादव और धवन यादव के खिलाफ गैंगेस्टर का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। इसी प्रकार पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों से आर्म्स एक्ट में कुल 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 10 देशी तमंचा व 19 जिदां कारतूस और छह चाकू बरामद कर आज जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button