Breaking News

रायबरेली में 57 और कोरोना संक्रमित मिले, संख्या हुई इतनी

रायबरेली, उत्तर प्रदेश के रायबरेली में 57 और कोरोना संक्रमितों की पुष्टि के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 3579 हो गई है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 वीरेन्द्र सिंह ने आज बताया कि पिछले 24 घण्टे में प्राप्त जांच रिपोर्ट में 57 नये कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये हैं जबकि 61 संक्रमित ठीक हुए है। उन्होंने बताया कि संक्रमित 3579 मरीजो में से अब तक उपचार के बाद 2983 लोग ठीक हो चुके है जबकि 93 मरीजों की मृत्यु हो गई है। अभी 503 कोरोना एक्टिव केस हैं जिनका उपचार जारी है।

उन्होंने बताया कि आज 661 आरटीपीसी 728 एंटीजन जांच के लिए भेजे गए तथा 09 ट्रूनेट सैंपल भेजा गया। अभी 1456 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजो की संख्या 145 है। एल वन कोविड-19 केयर सेंटर रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 148 मरीजों की देखभाल की जा रहा है और बटोही एल-1 कोविड अस्पताल में 100 बेड आरक्षित है। लखनऊ पब्लिक स्कूल में 95 बेड आरक्षित है तथा दयानंद पीजी कॉलेज बछरावां में 65 बेड आरक्षित है। एल -2 रेल कोच फैक्टरी कोविड अस्पताल में 250 बेड है जिसमे 27 मरीजो की देखभाल की जा रही है। पिछले 10 अक्टूबर से आज तक तकरीबन कुल 341 नए संक्रमितों की बढ़ोतरी हुई है तथा चार संक्रमितों की मौत हुई है। संक्रमितों को कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया है और उनके सम्पर्क में आये लोगो को चिन्हित कर उनके आइसोलेशन की कार्यवाही शुरू की जा रही है।