बीजिंग, चीन में रविवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) के 57 नये मामले दर्ज किये गये है, जिनमें से 38 स्थानीय संक्रमण के और 19 बाहर से आये मामले हैं।चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की ओर से जारी दैनिक रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय संक्रमण के मामलों में 36 बीजिंग में तथा दो लियाओनिंग प्रांत में दर्ज किये गये।
स्वास्थ्य आयोग के अनुसार देश में इस संक्रमण से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। वहीं रविवार को दो लोग इस महामारी से ठीक हुए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। चीन में अब तक इस संक्रमण के 83132 मामले दर्ज किये गये हैं, जिनमें से 129 लोगों का अभी भी विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। वहीं 78369 लोग इस जानलेवा विषाणु से अब तक निजात पा चुके हैं तथा 4634 लोगों की अब तक इसके कारण जान गई है।
चीन में शनिवार तक बाहर से आये लोगों के संक्रमण के 1827 मामले दर्ज किये गये थे, जिनमें से 1744 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है। वहीं 83 विदेशों नागरिकों का उपचार चल रहा है। अभी तक इस संक्रमण के कारण चीन में एक भी बाहरी नागरिक की मौत नहीं हुई है।