औरैया, उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में डिप्टी सीएमओ और एक दरोगा समेत 57 नये कोरोना संक्रमित पाये गये, जिससे जिले में मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1378 हो गई है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. अर्चना श्रीवास्तव ने शनिवार को बताया कि आज आयी जांच रिपोर्ट के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सीएमओ व सहायल के एक दरोगा समेत 57 और मरीज पाए गए हैं। बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
उन्होंने बताया कि आज 15 मरीज ठीक भी हुए हैं, जिनमें 10 मरीज होम आइसोलेशन में थे। अब तक जिले में कुल 1378 मरीज पाये जा चुके हैं जिनमें 1087 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है, जबकि 10 मरीजों की मौत हो चुकी है और 281 मरीज एक्टिव हैं।