अलवर जिले में 58 नये कोरोना के मामले सामने आये

अलवर, राजस्थान के अलवर जिले में आज सुबह कोरोना के 58 नये मामले सामने आये जिससे इनके मामलों की संख्या बढकर 141 पहुंच गई।

चिकित्सा विभाग के अनुसार सुबह प्राप्त रिपोर्ट में राज्य में यह सर्वाधिक आंकड़ा है। जिले में इनमें सबसे ज्यादा मामले तिजारा ब्लॉक में आये जहाँ 18 कोरोना संक्रमित मिले। ज्यादातर मामले प्रवासी लोगो से जुड़े हुए है। तिजारा में भी भिवाड़ी औद्योगिक इलाके से जुड़े हुए है। इसी तरह अलवर शहर में बाप बेटे सहित छह मामले सामने आए है। इसके अलावा थानागाजी में नौ, रामगढ़ में पांच, किशनगढ़बास और कोटकासिम में चार-चार, रैणी और बानसूर में दो-दो एवं बहरोड़, खेरली, मुंडावर में एक-एक मामला शामिल है। जिले में इन नये मामलों के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 141 पहुंच गई।

इसके बाद प्रशासन के अधिकारी एवं चिकित्सा अधिकारी रवाना हो गए और संक्रमित लोगों के स्थानों को सेनेटाइज करने एवं कर्फ्यू लगाने के प्रकिया शुरू की गई है। चिकित्सा टीम घर घर सर्वे भी शुरू कर रही है और संदिग्धों का सेम्पल भी लिया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button