Breaking News

6 घंटे के लिए बंद रहेगा एयरपोर्ट, नहीं उड़ेगी कोई फ्लाइट

मुंबई, एयरपोर्ट पर रनवे की मरम्‍मत के चलते आज कई फ्लाइट्स में बदलाव किए गए हैं. इस दौरान फ्लाइट्स उड़ान नहीं भर सकेंगी. छह घंटे तक चलने वाले मेंटेनेंस के कारण कुछ फ्लाइटों का शेड्यूल बदला गया है.

रनवे पर हो रहे काम के कारण मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा आज 6 घंटे तक बंद रहेगा. हवाई अड्डे के बंद होने का समय सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक है. रनवे के रखरखाव से संबंधित काम के कारण यह फैसला लिया गया है. मुंबई हवाई अड्डे का मुख्य रनवे और दूसरा रनवे क्रॉस रनवे के साथ बंद रहेंगे। इससे यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ा सकता है क्योंकि काम के चलते उड़ान भी प्रभावित होंगी।

हालांकि एयरलाइंस ने उड़ानों को रद्द और रीशिड्यूल कर दिया है। इस काम से वो लोग भी प्रभावित होंगे जिन्होंने कल शाम और रात के लिए टिकट खरीदी है। इस समय अधिकतर लोग यात्रा करते हैं, जिसके चलते मुंबई से बाहर के लिए यात्रा करने पर हवाई उड़ान के टिकट के दाम भी बढ़ गए हैं।