तीर्थ यात्रा के लिए गये 6 भारतीय पर्यटकों की मौत

तिरुवनंतपुरम, नेपाल में तीर्थ यात्रा के लिए केरल से गये पर्यटकों के एक समूह के छह लोगों की आज एक होटल के कमरे में दम घुटने से मौत हो गयी।

मरने वालों में पांच बच्चे शामिल है।सूत्रों ने बताया कि तीर्थयात्रियों का एक समूह तिरुवनंतपुरम से नेपाल गया था जहां काठमांडू में दमन इलाके के एवरेस्ट पनोरमा रिजॉर्ट में उनमें से छह मृत पाये गये। मौत के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।

Related Articles

Back to top button