रिमोट सेन्सिंग दिवस पर 60 मेधावी छात्र पुरस्कृत

लखनऊ, रिमोट सेन्सिंग एप्लीकेशन्स सेन्टर, उत्तर प्रदेश एवं इन्डियन सोसाइटी ऑफ रिमोट सेन्सिंग लखनऊ चैप्टर द्वारा भारतीय अंतरिक्ष के जनक प्रो० विक्रम सारा भाई के जन्म दिवस पर दिनांक 12 अगस्त, 2025 को रिमोट सेन्सिंग दिवस का आयोजन किया गया। रिमोट सेन्सिग दिवस पर डा० एम० एस० यादव ने सभी छात्र-छात्राओं, अध्यापकों एवं मुख्य अतिथि डा० ए० एन० सिहं, पूर्व निदेशक का स्वागत किया।

भाषण प्रतियोगिता एवं क्विज में 16 विद्यालयों के 80 छात्रा-छात्रओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा० ए० एन सिंह, पूर्व निदेशक, आर०एस०ए०सी, यू०पी० ने “अंतरिक्ष में भारत की उड़ान” विषयक छात्रों द्वारा दिये गये भाषण की सराहना की एवं छात्र-छात्राओं के भाषण को सुनकर कहा कि इससे हमकों भी सीखने को मिला। मुख्य अतिथि डा० ए० एन सिंह एवं डा० एम० एस० यादव, सचिव द्वारा स्कूली छात्र छात्राओं के लिए आयोजित भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। भाषण प्रतियोगिता में महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल, जानकीपुरम विस्तार की छात्रा कु० समृद्धि गौतम ने प्रथम पुरस्कार, लखनऊ पब्लिक कालेज, सहारा स्टेट के छात्र श्री तेजस्वी मिश्रा एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल, जानकीपुरम के छात्र श्री सर्वज्ञ द्विवेदी ने द्वितीय, रेड रोज सीनियर सेकन्ड्री स्कूल, राजाजी पुरम की छात्रा कु० प्रेरणा मिश्रा एवं सिटी मांटेसरी स्कूल, गोमती नगर की छात्रा कु० आद्या सिंह ने तृतीय, आई टी कालेज की छात्रा कु० अनीजा फैजल ने चतुर्थ तथा आर०एल०बी मेमोरियल सेकन्ड्री स्कूल विकास नगर की छात्रा कु० काव्या मिश्रा एवं महावीर इंटर कालेज कुर्सी रोड लखनऊ के छात्र श्री सूरज यादव ने पाँचवा स्थान प्राप्त किया। स्कूली छात्र छात्राओं के लिए एक प्रश्नोत्तरी भी आयोजित की गयी। प्रश्नों के सही उत्तर देने वाले को भी पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में रिमोट सेन्सिंग सोसायटी लखनऊ चैप्टर की उपाध्यक्ष डा० उपमा चतुर्वेदी द्वारा विचार प्रकट किये गये। इस अवसर पर सोसाइटी के समस्त सदस्य एवं आर०एस०ए०सी०, यू०पी० के समस्त वैज्ञानिक एवं कार्मिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री अमित सिन्हा, वैज्ञानिक द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button