सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में शनिवार को 60 और कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1572 हो गयी है।
आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि आज 60 और कोरोना पॉजिटिव मिले है। उन्होंने बताया कि संक्रमित पाए गए मरीजों में 44 सदर, चार शोहरतगढ़, छह बांसी, चार इटवा और दो डुमरियागंज तहसील के हैं जिनमें जिला जेल के 10 कैदी और 11 राज्य कर्मचारी शामिल हैं|
उन्होंने बताया कि जिले में अब तक संक्रमित पाए गए 1572 मरीजों में से 14 की इलाज के दौरान मृत्यु हो चुकी है। 866 को इलाज के दौरान ठीक होने पर उनके घरों को भेजा जा चुका है। बाकी बचे 592 मरीजों का जिला मुख्यालय के अलावा बस्ती, गोरखपुर और लखनऊ के कोविड-19 अस्पतालों में इलाज चल रहा है|
सूत्रों ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना के संदिग्ध संक्रमित ओके 43856 नमूनों की जांच हो चुकी है जबकि गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए भेजे गए 1805 नमूनों की जांच रिपोर्ट अभी आनी बाकी है|