विजयवाडा,आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) तेजी से पांव पसार रहा है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 60 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1777 हो गयी तथा संक्रमण से दो मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 36 हो गयी है।
यहां जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में बुधवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में दो और मरीजों की मौत के साथ राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 36 हो गई है। मरने वाले मरीजों में से एक कृष्णा जिले और दूसरा कुरनूल जिले से है।
राज्य में कम से कम 7782 लोगों के गले के नमूने परीक्षण के लिए गए जिसमें से 60 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए और कुल संक्रमितों की संख्या 1777 हो गई है। राज्य में 60 नये मामलों में से 17 मामले कुरनुल जिले से, 14 कृष्णा जिले, 12 गुंटूर, दो विशाखापत्तनम, पूर्वी गोदावरी ओर कडपा जिले से एक-एक मामले सामने आये। गुजरात और कर्नाटक से संबंधित लगभग 13 लोगों का कोरोना पॉजिटिव का इलाज किया गया।
राज्य में अब तक अाये पॉजिटिव मामलों में से 533 कूरनूल जिले से, 363 गुंटूर, 300 कृष्णा, 92 नेल्लोर, 90 कडापा, 82 चित्तूर, 80 अनंतपुरम, 61 प्रकाशम, 59 पश्चिमी गोदावरी, 46 पूर्वी गोदावरी, 39 विशाखापत्तनम और पांच श्रीकाकुलनम जिले से हैं।
उन्हाेंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के विभिन्न अस्पतालाें से 140 मरीज ठीक हो गए है और अस्पतालों से उन्हें छुट्टी दे दी गई हैं। राज्य में अभी तक 729 लोग ठीक हो गए है और 1102 मरीजों का राज्य के विभिन्न अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है।
गौरतलब है कि 1777 पॉजिटिव मामलों में से 1196 मामले कुरनूल, गुंटूर और कृष्णा जिले से हैं ।