मराठवाड़ा में कोरोना के 609 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 19,317 हुई

औरंगाबाद, महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में शुक्रवार देर रात को कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 609 नए मामले दर्ज किए गए और 10 लोगों की इससे मौत हुई है।

इन जिलों में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 699 और संक्रमितों की कुल संख्या 19,317 हो गई है।

सभी जिला मुख्यालयों से एकत्र आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार इस क्षेत्र में औरंगाबाद कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित है यहां कोरोना से छह मौतें हुई है और 324 नए मामले सामने आए है। नांदेड़ में 39 मामले और एक मौत, लातूर में 70 , उस्मानाबाद में 18, परभणी में 26 मामले और दो मौत, जालना में 71 मामले, बीड में 37, और हिंगोली में 27 मामले और एक मौत हुई है।

उल्लेखनीय है कि इस क्षेत्र में अधिक परीक्षण शुरू होने से कोरोना के मामलों में वृद्धि हुई है।

Related Articles

Back to top button