मेक्सिको सिटी, मेक्सिको में कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण पिछले 24 घंटों के दौरान 626 मरीजों की मौत हुई, जिसके बाद इस संक्रमण से मरने वाले लोगों का आंकड़ा 62076 हो गया।
स्वास्थ्य विभाग के महामारी केंद्र के निदेशक लुईस अलोमिया ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देर बुधवार तक देश में इस संक्रमण के 5267 नये मामले दर्ज किये गये और इसके बाद इस जानलेवा विषाणु से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 573,888 हो गयी।
इससे एक दिन पहले यहां इस महामारी के 4,916 मामले दर्ज किये गये थे तथा 650 मरीजों की मृत्यु हुई थी।