Breaking News

दक्षिण कोरिया में कोरोना के 63 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 13244 हुई

सोल , दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 63 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13244 हो गई है।

देश में पिछले तीन दिनों से लगातार छोटे समूहों और बाहर से आने वाले मामलों के कारण 60 से अधिक मामले प्रतिदिन सामने आ रहे है। नए मामलों में, 33 बाहर से आये लोगों के है। इस तरह के मामलों की संख्या अब बढ़कर 1744 हो गई है। यह मामले 13 दिनों में दोगुने हो रहे है।
अब तक संक्रमण के मामले छोटे समूहो और चर्च और मंदिरों से जुड़े धार्मिक समारोहों से संबंधित पाये गये है।

कोरोना से कोई नई मौत नहीं हुई है और मृतकों का आंकड़ा 285 पर बना हुआ है। 56 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है। अब तक 11970 मरीज ठीक हो चुके है। बीमारी से ठीक होने वालों की दर 90.4 प्रतिशत है। तीन जनवरी से अब तक देश में 13.5 लाख लोगों की जांच की गई है जिसमें से 13,22,479 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है और 24012 लोगों की जांच की जा रही है।