भोपाल, मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों के बीच आज 632 कोरोना संक्रमित के नए मामले सामने आये है। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की आंकड़ा अब बढ़कर 25474 हो गयी है। जबकि अस्पताल में उपचाररत मरीजों (एक्टिव केस) की संख्या बढ़कर 7335 हो गयी है।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से आज रात जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 13866 सैंपल की जांच रिपोर्ट में से 632 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं और इन्हें मिलाकर अब संक्रमित मरीजों की आंकड़ा 25474 हो गयी। वहीं राज्य में इस महामारी से अभी तक 17359 लोग अस्पताल से स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके हैं। प्रदेश में आज 523 लोगों के स्वस्थ होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
बुलेटिन के अनुसार इस बीमारी के कारण प्रदेश में आज 10 लोगों की मौत दर्ज की गई हैं और अभी तक इस महामारी के चलते 780 लोगों की मृत्यु हो चुकी हैं। प्रदेश के इंदौर जिले में 118 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गये और इन्हें मिलाकर अब यहां इनकी संख्या 6457 हो गयी है। वहीं 4519 लोग अस्पताल से स्वस्थ होने के बाद घर चले गये हैं। यहां एक्टिव केस की संख्या 1637 है।
प्रदेश की राजधानी भोपाल में 131 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं और यह संख्या अब बढ़कर 4800 तक पहुंच गयी है। हालाकि इस बीमारी से अभी तक 3271 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर घर पहुंच गये है और यहां अभी भी (एक्टिव केस) 1381 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
इसके अलावा ग्वालियर में 60, उज्जैन में 32, मुरैना में 9, जबलपुर में 20, खरगोन में 11, सागर में 8, नीमच में 8, खंडवा में 6, रतलाम में 15, बड़वानी में 12, राजगढ़ में 12, छतरपुर में 32, बालाघाट में 11, कटनी में 13, अनूपपुर में 15 नए मामले सामने आये और शेष स्थानों पर नए प्रकरणों की संख्या 2 से 9 के बीच रहा।