औरंगाबाद, महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 638 नये मामले दर्ज किये गये हैं, जबकि इस दौरान इस जानलेवा विषाणु से 12 लोगों की मृत्यु हुई है।
आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि मराठवाड़ा क्षेत्र में शुक्रवार को इस संक्रमण के 638 मामले दर्ज किये, जबकि 12 लोगों की मृत्यु हुई।
विभिन्न जिला मुख्यालयों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार संक्रमण के नये मामलों में सबसे अधिक औरंगाबाद में 338 मामले दर्ज किये, जबकि आठ लोगों की मौत हुई। इसके बाद नांदेल में 32 संक्रमित तथा तीन लोगों की मौत, लातुर में 84 संक्रमित, जालना में 76 संकमित, परभानी में 46 संक्रमित, बीड में 36 संक्रमित, उस्मानाबाद में 16 संक्रमित और एक मरीज की मौत तथा हिंगोली जिले में 11 संक्रमित शामिल हैं।
मराठवाड़ा क्षेत्र में इस संक्रमण से अब तक 14636 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 567 मरीजों की मौत हुई है।