लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में 65 नवजातों की मौत के मातम के बीच राज्य में जन्माष्टमी के भव्य आयोजन की तैयारियों के आदेश दिए हैं। योगी सरकार के इस फैसले की तीखी निंदा हो रही है।
गोरखपुर में अखिलेश यादव बोले-प्राइवेट प्रैक्टिस पर रोक तो केवल डा०कफील खान पर क्यों कार्रवाई?
गोरखपुर मे मृतकों के परिजनों से मिले अखिलेश यादव, पार्टी की तरफ से दिया 2-2 लाख
राज्य के पुलिस महानिदेशक सुल्खान सिंह को जारी निर्देश में मुख्यमंत्री योगी ने कहा, कृष्ण जन्माष्टमी महत्वपूर्ण त्योहार है और पुलिस को इसे पारंपरिक और भव्य तरीके से आयोजित करना चाहिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस साल भगवान कृष्ण के जन्म के उत्सव को भारतीय परंपराओं के साथ मनाया जाना चाहिए।
एक लाख से ज्यादा डिलीवरी कराने वाली, पद्मश्री डॉ० भक्ति यादव नही रहीं
टीम इंडिया ने रचा इतिहास, सबसे बड़ी सीरीज जीती
इस आदेश के बाद डीजीपी सिंह ने सभी जिला पुलिस प्रमुखों, रेलवे के पुलिस अधीक्षकों और प्रांतीय सशस्त्र पुलिसबल (पीएसी) को पत्र लिखा और इन दिशानिर्देशों का पालन करने को कहा। राज्य सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (डीआईपीआर) की ओर से जारी बयान के मुताबिक, इस तरह के जो कार्यक्रम पहले निर्धारित किए जा चुके हैं, उनमें फिर से सुधार किया जाएगा।