Breaking News

65 लाख के सोना लूट मामले में तीन गिरफ्तार

arest
arest

अहमदाबाद,  गुजरात में अहमदाबाद शहर के वासणा क्षेत्र में 65 लाख रुपये के सोना लूट मामले में अपराध शाखा की टीम ने रविवार को तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

सहायक पुलिस आयुक्त बी. वी. गोहिल ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर अपराध शाखा की टीम ने दाणीलीमडा में काशीराम फैक्ट्री के निकट आज सुबह दुपहिया वाहन पर जा रहे नारोल निवासी घनश्याम के. श्रीमाणी, वटवा निवासी अेहमद उर्फ गोली आर. पठान और जुहापुरा निवासी इकबाल उर्फ शाहरुख जी. शेख को 63 लाख 22 हजार 724 रुपये मूल्य के 1841.280 ग्राम वजन के 21 नवंबर को लूटे हुए सोने के आभूषणों के साथ गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में घनश्याम ने बताया कि वह डेढ साल पहले होमगार्ड में नौकरी करता था। इन तीनों पर पहले भी अलग-अलग थाने में लूट मामले दर्ज हैं।