मथुरा , उत्तर प्रदेश में मथुरा के जटवारी गांव में सदियों पुरानी परंपरा उस समय टूट गई जब जलती होली से इस बार कोई पंडा नहीं निकला।
जटवारी के पूर्व प्रधान रामहेत ने बताया कि वसंत पंचमी को हर साल गांव की पंचायत में ब्राह्मणों में से कोई पंडा जलती होली से निकलने की घोषणा करता था। इस बार ब्राह्मणों की ओर से कोई भी आगे नहीं आया। Nउन्होंने बताया कि बुधवार को भी इस दिशा में प्रयास किये गए थे लेकिन सफल नहीं हुए।
उन्होंने बताया कि जलती होली से पंडा निकलने की करीब 650 साल पुरानी परंपरा इस बार टूट गई है। उन्होंने बताया कि इसका कारण होली स्थल के आसपास जमीन पर अतिक्रमण होना है। इसके कारण वहां होली से निकलकर भागने की जगह कम हो गई है।