Breaking News

फिलीस्तीन में कोरोना संक्रमण के 652 नये मामले

रामल्लाह, फिलीस्तीन में शुक्रवार को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 652 नये मामलों की पुष्टि होने के बाद देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 37,866 पर पहुंच गई।

फिलीस्तीन के स्वास्थ्य मंत्री माई अल-कैला ने आज एक प्रेस वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी। इस दौरान कोरोना के आठ मरीजों की मौत होने से देश में इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 232 हो गयी। देश में कोरोना के अब तक 26,691 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण के नये मामले वेस्ट बैंक, पूर्वी येरूशलम और गाजा पट्टी में सामने आये हैं।

फिलीस्तीन में कोरोना के 34 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है और गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में उनका इलाज चल रहा है। फिलीस्तीन में कोरोना से रिकवरी दर 70.5 फीसदी तक पहुंच गयी है।

फिलीस्तीन में इस समय कोरोना के 10,943 सक्रिय मामले हैं। इस बीच, हमास आंदोलन से जुड़े प्रशासन ने गाजा पट्टी क्षेत्र के कुछ इलाकों में लॉकडाउन के नियमों में धीरे-धीरे ढील देना शुरू कर दिया है।