नई दिल्ली, केन्द्र सरकार की आय घोषणा योजना (आईडीएस) के तहत करीब 65,250 करोड़ रुपये के कालेधन की घोषणा सामने आने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज उन लोगों की सराहना की है जिन्होंने कर अनुपालन का फैसला किया। प्रधानमंत्री ने इसे अर्थव्यवस्था की वृद्धि और पारदर्शिता की दिशा में बड़ा योगदान बताया।
मोदी ने योजना समाप्त होने के अगले दिन ट्वीट में कहा, मैं उन सभी की सराहना करता हूं जिन्होंने आईडीएस-2016 के तहत कर अनुपालन को चुना है। उनका ऐसा करना अर्थव्यवस्था की वृद्धि और पारदर्शिता की दिशा में बड़ा योगदान है। एकबारगी कालाधन घोषणा की यह योजना चार माह के लिये खुली थी। योजना कल 30 सितंबर को समाप्त हो गई।
प्रधानमंत्री ने वित्त मंत्री अरुण जेटली और मंत्रालय की उनकी टीम को कड़ी मेहनत के लिये बधाई दी है जिसके परिणामस्वरूप आईडीएस-2016 का बेहतर परिणाम सामने आया है। मोदी ने कहा कि राजस्व सचिव हसमुख अधिया, सीबीडीटी की चेयरपर्सन रानी नायर और उनकी पूरी टीम ने आईडीएस-2016 की सफलता के लिये हर मोर्चे पर काफी मेहनत की है। उन्हें इसके लिये बधाई। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इससे पहले कहा कि योजना के तहत 64,275 घोषणायें की गई जिसमें कुल मिलाकर 65,250 करोड़ रुपये की संपत्ति की घोषणा की गई। उन्होंने कहा कि सभी घोषणाओं और जानकारी का पूरी तरह संकलन होने के बाद आय घोषणा का आंकड़ा बढ़ भी सकता है। सरकार को घोषित राशि में से कर और जुर्माने के तौर पर 45 प्रतिशत राशि प्राप्त होगी। सरकार ने देश के भीतर अघोषित संपत्ति यानी कालाधन रखने वालों को कर अनुपालन कर पाक-साफ होने का एक अवसर दिया था। योजना एक जून से 30 सितंबर तक खुली थी।