भोपाल, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज कोरोना वायरस के 66 नए मामले सामने आने के बाद अब इनकी संख्या बढ़कर 3401 हो गयी है। इनमें से 2577 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके हैं।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार भोपाल जिले में इस महामारी के कारण अब तक 116 लोगों की मौत हो चुकी है। आज मिले 710 जांच सैंपल में से 66 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद अब संख्या बढ़कर 3401 हो गयी है। भोपाल में 742 कोरोना संक्रमितों का अस्पताल, क्वारेंटाइन सेंटर और होम आइसोलशन में इलाज चल रहा है। कोरोना से संक्रमित 36 लोगों को स्वस्थ होने पर आज अस्पताल से छुट्टी दी गई है।
सूत्रों के अनुसार भोपाल में आज सामने आए 66 मामले में से तीन अरेरा कालोनी, इब्राहिमगंज में एक, सीआरपीएफ के दो जवान, स्टेट बैंक आफ इंडिया के चार कर्मी, हमीदिया अस्पताल में एक, जहांगीराबाद में एक, चौकसे नगर करौंद में एक कटरा हिल्स से एक, बालडिया कला में तीन, लखेरापुरा क्षेत्र से तीन और जीएसी से तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गये। इन सभी लोगों को सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।